जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
महाराष्ट्र के जलगांव से दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की एक और घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। चोपड़ा शहर में एक पिता ने लव मैरिज से नाराज होकर अपनी ही बेटी और दामाद पर गोलियां बरसा दीं। इस खौफनाक हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी पिता किरण मंगले, जो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है, ने अपनी बेटी तृप्ति और दामाद अविनाश पर उस वक्त हमला किया जब दोनों एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शरीक होने आए थे।
बताया जा रहा है कि तृप्ति और अविनाश ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था और पुणे में एक साथ रह रहे थे। शादी समारोह में उनकी मौजूदगी की खबर मिलते ही किरण मंगले गुस्से से आगबबूला हो गया और हथियार लेकर मौके पर पहुंचा। भीड़भाड़ के बीच उसने अपनी बेटी और दामाद को देखते ही गोली चला दी। हमले में तृप्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले की चपेट में आकर एक अन्य महिला भी घायल हुई है।
वारदात के बाद शादी में मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब जलगांव में लव मैरिज करने वाले कपल्स को जान से हाथ धोना पड़ा हो। इससे पहले जनवरी 2025 में पिंपराला हुडको क्षेत्र में मुकेश रमेश शिरसाठ नामक युवक की चाकू और गंडासे से हत्या कर दी गई थी। मुकेश ने चार साल पहले पूजा नामक युवती से घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर विवाह किया था, जिसके चलते उसके ससुराल वाले नाराज थे। चार साल तक मौका तलाशने के बाद, ससुराल वालों ने मुकेश पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उस हमले में बीच-बचाव करने आए कई अन्य लोग भी घायल हुए थे।