जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मुकाबले में आज क्रिकेट के फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें टॉस 7 बजे होगा। IPL के इस सीज़न में दोनों ही टीमें अलग-अलग हालात से गुजर रही हैं, और यह मैच दोनों के लिए बेहद अहम होने वाला है।
RCB ने इस सीज़न अब तक अपने घरेलू मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं और दुर्भाग्यवश सभी में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, टीम ने कुल 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ मिड टेबल में बनी हुई है। विराट कोहली इस सीजन टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 322 रन बनाकर खुद को ऑरेंज कैप की दौड़ में बनाए रखा है। रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट भी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने अब तक 8 मैचों में 12 विकेट लेकर धारदार प्रदर्शन किया है। क्रुणाल पंड्या भी 10 विकेट के साथ सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं। RCB के लिए यह मैच घरेलू धरती पर वापसी का एक बड़ा मौका है, जहां जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत बना सकती है।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने 8 मुकाबलों में केवल 2 में ही जीत दर्ज की है और वो सिर्फ 4 अंकों के साथ निचले पायदान पर है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 307 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया है। सबसे बड़ी चिंता टीम के कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी है। पेट की चोट के कारण वह इस मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम की कमान युवा बल्लेबाज रियान पराग को सौंपी गई है, जो पहली बार IPL मैच में टीम की अगुवाई करेंगे। गेंदबाजी में वनिंदू हसरंगा ने अब तक 6 मैचों में 9 विकेट लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया है।
बता दें, RCB और RR इस सीज़न में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले के मुकाबले में RCB ने RR को उनके घरेलू मैदान पर 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले हुए हैं, जिनमें RCB ने 16 और RR ने 14 मैच जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों ने 9 बार आमना-सामना किया है, जिसमें RCB को 3 और RR को 4 बार जीत मिली है। दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
वहीं, बेंगलुरु की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां बड़े स्कोर बनते हैं और चेजिंग टीम को फायदा होता है। अब तक इस मैदान पर खेले गए 98 IPL मैचों में से 53 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी मैदान पर RCB के खिलाफ बनाया था। मौसम की बात करें तो आज बेंगलुरु में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में धूप और गर्मी रहेगी। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।