जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जम्मू-कश्मीर के शांत और खूबसूरत पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक बार फिर इंसानियत को झकझोर गया है। इस हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने न सिर्फ पूरे देश को हिला दिया, बल्कि टूरिज्म इंडस्ट्री को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। खासतौर पर मध्यप्रदेश से गर्मियों में कश्मीर घूमने की तैयारी कर रहे सैकड़ों लोगों ने अपने टूर कैंसिल कर दिए हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में ट्रैवल एजेंसियों के ऑफिस वीरान पड़े हैं, जहां आम दिनों में अप्रैल-मई के लिए एडवांस बुकिंग की भीड़ रहती थी।
भोपाल में कश्मीर टूर की बुकिंग शून्य, इंदौर में 50 से ज्यादा कैंसिलेशन
भोपाल के ट्रैवल ऑपरेटर एसके पाली बताते हैं कि आतंकी हमले के बाद कश्मीर टूर के लिए कोई भी पूछताछ नहीं कर रहा है। पहले हर दिन 20-25 कॉल्स आते थे, लेकिन अब सन्नाटा है। इंदौर से तो 50 से अधिक टूरिस्टों ने बुधवार शाम तक अपने टूर कैंसिल करा दिए हैं। वहीं, 20 से ज्यादा लोग मई-जून के टूर को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। देवास, उज्जैन और ग्वालियर में भी यही हाल है। ग्वालियर की एक ट्रेवल एजेंसी के अनुसार 70 से ज्यादा बुकिंग्स दो दिनों में कैंसिल हो चुकी हैं।
कश्मीर टूर की बुकिंग कैंसिल करने वाले भोपाल निवासी विजय सिंह बताते हैं, “हम मई में बच्चों की छुट्टियों के दौरान वैष्णो देवी और श्रीनगर जाने वाले थे। लेकिन अब बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कश्मीर का टूर कैंसिल कर दिया है। अब नैनीताल या मनाली की प्लानिंग कर रहे हैं।” यही हाल कई अन्य परिवारों का भी है जो जम्मू-कश्मीर की जगह अब हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे comparatively सुरक्षित पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं।
भोपाल के एक प्रतिष्ठित ट्रैवल ऑपरेटर ने सख्त लहजे में कहा, “कश्मीर की असुरक्षा ने हमें मजबूर कर दिया है कि हम वहां का टूरिज्म प्रमोट न करें। वहां के हालात टूरिस्ट्स के लिए सुरक्षित नहीं हैं। हमारे दो क्लाइंट्स जो बुधवार को बस से श्रीनगर के लिए निकलने वाले थे, उन्होंने भी अपनी यात्रा टाल दी है।” देवास की ट्रेवल एजेंसी ‘प्राइमेक्स’ ने भी 25 हजार रुपए वाले कश्मीर पैकेज को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है।
बता दें, मध्यप्रदेश की ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए मई-जून सबसे कमाई वाला सीजन होता है। स्कूलों की छुट्टियों के दौरान फैमिलीज बड़ी संख्या में कश्मीर, गुलमर्ग, श्रीनगर और वैष्णो देवी का टूर प्लान करती हैं। लेकिन अब जिस तरह से बुकिंग्स रद्द हो रही हैं, ट्रैवल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सिर्फ ग्वालियर की एक एजेंसी ने ही 150 से ज्यादा कश्मीर टूर बुक किए थे, जिनमें से 70 से अधिक रद्द हो चुके हैं। बाकी जून-जुलाई के प्लान वाले लोग टूर होल्ड में डाल रहे हैं।