जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के पीछे रविवार दोपहर एक खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक खंडहर से जोर-जोर से रोती हुई एक 6 महीने की बच्ची मिली, जिसे मिट्टी में सना और चोटिल हालत में फेंका गया था। रोने की आवाज सबसे पहले दिशा पाटनी की मां पद्मा पाटनी ने सुनी। उन्होंने अपनी बेटी खुशबू पाटनी और घरेलू सहायिका को बुलाया और तीनों आवाज का पीछा करते हुए खंडहर में पहुंचीं, जहां बच्ची मिट्टी में लिपटी, सहमी और बुरी तरह रोती हुई पड़ी थी।
बच्ची की हालत देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए। चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। मेजर रह चुकीं खुशबू पाटनी ने बिना देर किए बच्ची को गोद में उठाया और तुरंत दूध मंगवाया गया। बच्ची को दूध पिलाया गया, तब जाकर वह शांत हुई। खुशबू ने बच्ची का नाम ‘राधा’ रख दिया और कहा कि जैसे ही उन्होंने उसे गोद में लिया, यही नाम उनके मन में आया।
पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन अब वह सुरक्षित है। मेडिकल स्टाफ ने उसे साफ कपड़े पहनाए, दूध पिलाया और प्यार से उसकी देखभाल की।
खुशबू पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो जारी करते हुए कहा, “जिसने इस बच्ची को इस हालत में छोड़ा है, ऐसे मां-बाप पर धिक्कार है। कहते हैं न ‘जाके राखो साईंया, मार सके न कोय’। मेरी मां को पूरे एरिया में सिर्फ वही आवाज सुनाई दी।”
घटना ने उस वक्त नया मोड़ लिया, जब कुछ ही घंटों में बच्ची के पेरेंट्स का पता चल गया। असल में, बच्ची का नाम इनायत है और उसकी मां गुफरान बदायूं की रहने वाली है। वो अपने मायके बिहार जा रही थी और बरेली स्टेशन पर ट्रेन न मिलने के कारण रुक गई थी। इस बीच, गुफरान ने एक अनजान युवक को कुछ देर के लिए बच्ची पकड़ाई और पानी लेने चली गई। जब लौटी, तो युवक और बच्ची दोनों गायब थे।
गुफरान ने घबराकर रेलवे स्टेशन पर युवक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। फिर जीआरपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बच्ची की तलाश शुरू की। उसी दौरान, पाटनी परिवार को बच्ची रोती हुई खंडहर में मिली, और पूरी कहानी एक चौंकाने वाले मोड़ पर आ गई।
खुशबू पाटनी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन किया, जिससे बच्ची का कनेक्शन जीआरपी पुलिस से जुड़ा। जब बच्ची की मां थाने पहुंची और पहचान की पुष्टि हुई, तो बच्ची को वापस उसकी मां गुफरान के सुपुर्द कर दिया गया।