जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड के सबसे चर्चित और रॉयल कपल्स में से एक — ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन — की शादी को 20 अप्रैल 2025 को पूरे 18 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर सिर्फ एक फैमिली फोटो नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश भी है — कि तमाम अफवाहों और चर्चाओं के बावजूद उनका रिश्ता आज भी उतना ही खास और मजबूत है।
दरअसल, बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अटकलें मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं। ऐसे में यह फैमिली फोटो सालभर बाद ऐश्वर्या द्वारा अभिषेक के साथ पोस्ट की गई पहली तस्वीर है, जिसने तमाम चर्चाओं को शांत कर दिया है।
अगर बात करें इस कपल की लव स्टोरी की, तो वो भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ में ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘कुछ न कहो’ जैसी फिल्मों में काम किया था। यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। उस दौर में अभिषेक करिश्मा कपूर के साथ सगाई में थे, जो जल्द ही टूट गई। वहीं ऐश्वर्या का भी विवेक ओबेरॉय से ब्रेकअप हो गया था।
साल 2006 में जब ‘धूम 2’ की शूटिंग हो रही थी, तब दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। फिर ‘कजरा रे’ गाना और मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ में साथ काम करते-करते उनका रिश्ता और गहरा हो गया। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि न्यूयॉर्क में ‘गुरु’ के प्रीमियर के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज़ किया और ऐश ने तुरंत हां कर दी।
14 जनवरी 2007 को सगाई का ऐलान हुआ और 20 अप्रैल 2007 को यह स्टार जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई। ये शादी अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में हुई थी और इसमें बॉलीवुड के तमाम ए-लिस्टर्स ने शिरकत की थी। शादी पूरी तरह बंगाली और उत्तर भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार हुई।
शादी की खास बातों में एक था ऐश्वर्या राय का ब्राइडल लुक। उन्होंने नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत उस समय करीब 75 लाख रुपए थी। साड़ी में असली सोने की कढ़ाई और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स लगे थे, जो इसे रॉयल बनाते हैं।
हाल ही में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बच्चन परिवार शामिल हुआ था, तब ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग वक्त पर पहुंचे और पूरे समारोह में साथ नजर नहीं आए। यही वजह थी कि मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। इसके बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अकेले वेकेशन पर भी गई थीं।