स्कूप के बाद क्यों गायब हो गईं करिश्मा तन्ना? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘मैं कन्फ्यूज़ हूं, लेकिन सेट पर लौटना चाहती हूं’

You are currently viewing स्कूप के बाद क्यों गायब हो गईं करिश्मा तन्ना? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘मैं कन्फ्यूज़ हूं, लेकिन सेट पर लौटना चाहती हूं’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टीवी से लेकर ओटीटी तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं करिश्मा तन्ना इन दिनों स्क्रीन से गायब हैं। आखिरी बार उन्हें अमेज़न प्राइम के शो ‘Call Me Bae’ में एक गेस्ट अपीयरेंस में देखा गया था। इससे पहले करिश्मा ने हंसल मेहता की चर्चित वेब सीरीज़ ‘स्कूप’ में एक क्राइम जर्नलिस्ट की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाकर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जमकर सराहना बटोरी थी। लेकिन इसके बाद वो अचानक गायब हो गईं। अब, खुद करिश्मा ने अपनी इस चुप्पी को तोड़ा है और हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी भावनाएं खुलकर सामने रखी हैं।

करिश्मा ने बताया कि वो जान-बूझकर गायब नहीं हुईं, बल्कि उन्हें अब तक वैसा प्रोजेक्ट नहीं मिला, जिसमें वो खुद को फिर से साबित कर सकें। वह कहती हैं, “‘स्कूप’ के बाद मैं चूजी नहीं हुई हूं, लेकिन हां, मैं उस काम का इंतजार कर रही हूं जो मेरे टैलेंट को नए लेवल पर ले जाए। मुझे मालूम है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट को डायरेक्टर ऊंचाई पर ले जा सकता है। मैं उसी का इंतजार कर रही हूं।”

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने कुछ ऐसे ऑफर्स ठुकराए जो अच्छी कमर्शियल वैल्यू वाले थे लेकिन स्क्रिप्ट में गहराई नहीं थी। “मेरे पास अच्छे ऑफर आए, लेकिन मैं उनमें से किसी के लिए भी हां नहीं कह सकी। मैंने ‘स्कूप’ के ज़रिए साबित किया कि मैं किरदार आधारित काम कर सकती हूं। उसके बाद मैं किसी भी स्क्रिप्ट के साथ समझौता नहीं करना चाहती थी।”

करिश्मा ने यह भी खुलासा किया कि खुद को इंडस्ट्री में ‘relevant’ बनाए रखने के दबाव में वो कई बार ऐसे प्रोजेक्ट साइन करने के बेहद करीब पहुंच गई थीं, जिनसे वह खुद खुश नहीं थीं। उनका कहना है, “मैं ऐसे स्टेज में हूं जहां मिक्स्ड इमोशंस हैं। कई बार लगता है कि जो भी अगला ऑफर आए, मैं उसे एक्सेप्ट कर लूं। लेकिन मुझे ये डर भी है कि क्या मैं सेट पर खुश रहूंगी? ये बहुत ही कन्फ्यूजिंग दौर है।”

करिश्मा तन्ना का यह बयान इंडस्ट्री में चल रही उस चकाचौंध के पीछे की सच्चाई उजागर करता है, जहां एक्टर्स को लगातार खुद को साबित करते रहना पड़ता है। वह कहती हैं, “इंतजार करना थकाता है, लेकिन मैं चाहती हूं कि जब कैमरे के सामने जाऊं तो आत्मविश्वास और संतोष के साथ जाऊं।”

करिश्मा तन्ना ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। ओटीटी पर उनकी सीरीज़ ‘स्कूप’ को काफी प्रशंसा मिली थी और उसे उनकी एक्टिंग करियर का टर्निंग पॉइंट माना गया।

बात करें उनकी निजी ज़िंदगी की तो साल 2022 में उन्होंने बिज़नेस मैन वरुण बंगेरा से शादी की थी। यह शादी बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारजन मौजूद थे। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करता है।

Leave a Reply