हमेशा विवादों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में हैं। राखी सावंत पर अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगा है। ये आरोप उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी ने ही लगाया है। इसे लेकर आदिल दुर्रानी मामला दर्ज कराया था। इसके बाद राखी सावंत पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिला की थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी की इस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद राखी सावंत सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंची। अब सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 22 अप्रैल (सोमवार को होगी। राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी ने आरोप लगाया है कि राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक किए हैं। इसे लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई थी। इस केस के सिलसिले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिला की थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी की इस याचिका को खारिज कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट उनके हक में फैसला सुनाता है या नहीं, 22 अप्रैल को मालूम पड़ेगा। राखी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझीदार होने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन सामग्री प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया गया है। FIR में आरोप लगाया गया था कि राखी ने एक टीवी टॉक शो में आदिल दुर्रानी का वीडियो चलाया था। इतना ही नहीं राखी ने उस शो का वीडियो व्हाट्सएप पर भी शेयर किया था। इसके साथ ही शो का लिंक साझा करके भी वीडियो प्रसारित किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए SC पहुंचीं राखी सावंत
- Post author:Jantantra Editor
 - Post published:April 22, 2024
 - Post category:मनोरंजन
 - Post comments:0 Comments
 
You Might Also Like
							
						मध्यप्रदेश में अप्रैल की आग ने मचाया कहर, 5 जिलों में लू का अलर्ट; 26 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार!
							
						Saif Ali Khan की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर अब कौन होगा मालिक? हाईकोर्ट से लगा स्टे हटा, अब सरकार ने ठोका दावा!