जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
असम के चिरांग जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। 19 अप्रैल की रात को एक 60 वर्षीय व्यक्ति बितीश हाजोंग ने घरेलू झगड़े के बाद अपनी पत्नी बैजंती हाजोंग की नृशंस हत्या कर दी। घटना तब और भयावह हो गई जब बितीश पत्नी का कटा हुआ सिर साइकिल की टोकरी में रखकर खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने टोकरी में एक महिला का सिर देखा और आरोपी ने पूरी घटना को कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बितीश एक दिहाड़ी मजदूर है और अक्सर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता रहता था। पड़ोसियों के अनुसार, शनिवार की रात को बितीश जब काम से लौटा, तो उनके बीच जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। ASP रश्मि रेखा शर्मा के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह कोई पहली घटना नहीं है — इससे पहले 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आगरा से भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। वहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद तीन दिन तक लाश के साथ घर में रहा। बाद में अपनी साली को फोन कर बताया – “मैंने तुम्हारी बहन को मार दिया है, लाश घर में पड़ी है। ले जाना और अंतिम संस्कार कर देना।”
जब बहन पुलिस को लेकर पहुंची, तो घर बाहर से बंद था और पति फरार हो चुका था। ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर देखा गया कि महिला की लाश फर्श पर पड़ी थी, उसका गला रेता गया था और पूरा घर खून से सना हुआ था।