जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL के रोमांच ने एक बार फिर अपने चरम पर दस्तक दी है और इस बार केंद्र बना है लखनऊ का इकाना स्टेडियम, जहां सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे एक दिन पहले, रविवार की शाम स्टेडियम का नज़ारा ही कुछ और था। शाम 6 बजे से लेकर रात तक CSK की टीम ने ज़ोरदार अभ्यास सत्र किया, लेकिन सबकी निगाहें सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकी थीं—महेंद्र सिंह धोनी।
धोनी के स्टेडियम में कदम रखने से पहले तक फैंस की बेचैनी चरम पर थी। मैदान के बाहर ‘धोनी-धोनी’ के नारों से माहौल गूंजता रहा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई धोनी की झलक पाने को बेताब था। जैसे ही धोनी ने मैदान में प्रवेश किया, पब्लिक का उत्साह पलक झपकते ही जुनून में बदल गया।
धोनी ने मैदान में एंट्री लेने के बाद सीधे फिजियो टॉमी सिमसैक के साथ वार्मअप शुरू किया। करीब एक घंटे तक धोनी फिजियो के साथ स्ट्रेचिंग और रनिंग करते रहे। उसके बाद जब उन्होंने पैड पहनकर बैटिंग प्रैक्टिस के लिए तैयारी शुरू की, तो मैदान पर सन्नाटा छा गया। हालांकि बैटिंग से पहले भी लगभग 15 मिनट तक उनकी कमर की मसाज होती रही, जिससे साफ जाहिर हुआ कि धोनी पूरी फिटनेस के साथ मैदान में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।
धोनी ने काली मिट्टी की पिच पर बैटिंग की शुरुआत की। उन्होंने कुछ गेंदों को बड़े ध्यान से खेला, तो कुछ पर ताकतवर शॉट्स भी लगाए। खास बात यह रही कि रविंद्र जडेजा के साथ उन्होंने बारी-बारी से बैटिंग की, जिससे दोनों की केमिस्ट्री मैदान पर भी साफ नज़र आई। साथ ही, टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे शिवम दुबे, आर अश्विन, ड्वोन कॉन्वे, विजय शंकर, सैम करन भी नेट्स में अभ्यास करते दिखे।
शिवम दुबे ने प्रैक्टिस के दौरान छक्कों की झड़ी लगा दी। मैदान में उनके हर बिग हिट पर स्टाफ और साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। वहीं, आर अश्विन ने भी अपनी बॉलिंग से खूब पसीना बहाया और अपनी स्पिन का जादू नेट बॉलर्स पर दिखाया। बी ग्राउंड पर खलील अहमद, मथीसा परेरा और मुकेश चौधरी जैसे खिलाड़ियों ने पिच पर जमकर मेहनत की, जिससे साफ जाहिर होता है कि CSK इस बार किसी भी हाल में वापसी के लिए कमर कस चुकी है।
धोनी की मौजूदगी सिर्फ प्रैक्टिस तक सीमित नहीं रही, उनकी एक झलक के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस का मेला लगा रहा। प्रशासन को उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े। मैदान पर तैनात सुरक्षाकर्मी हर दिशा में निगरानी करते नज़र आए।
वहीं, मैच से पहले CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की रणनीतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने माना कि निकोलस पूरन LSG की सबसे बड़ी ताकत हैं और उन्हें रोकना बड़ी चुनौती होगी। टीम की हालिया खराब परफॉर्मेंस और खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि हम हर चुनौती से जूझ रहे हैं, लेकिन यह आसान नहीं है। हम एक-एक स्टेप पर काम कर रहे हैं।
धोनी के कप्तान बनने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, “उनका मैदान पर होना हमारे लिए सकारात्मक रहेगा, लेकिन उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। हमें टीम के स्तर पर मेहनत करनी होगी।” फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह धोनी का आखिरी मैच होगा या नहीं, लेकिन वह टीम को आगे ले जाने की कोशिशों में पूरी तरह जुटे हैं।
अब देखना यह होगा कि सोमवार को जब LSG और CSK आमने-सामने होंगे, तब कौन सी टीम बाज़ी मारेगी। लेकिन एक बात तो तय है—धोनी का मैदान पर होना ही एक जीत के बराबर है, और उनके फैंस के लिए यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक इमोशन है।