अंबेडकर जयंती से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात! डॉ. अंबेडकर नगर–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन शुरू: एक साथ चार लोकेशनों से रवाना हुई ट्रेन, CM यादव समेत चार दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिखाई हरी झंडी!

You are currently viewing अंबेडकर जयंती से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात! डॉ. अंबेडकर नगर–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन शुरू: एक साथ चार लोकेशनों से रवाना हुई ट्रेन, CM यादव समेत चार दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिखाई हरी झंडी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले, 13 अप्रैल रविवार को यात्रियों को एक बड़ी और खास सौगात मिली। डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को एक साथ चार अलग-अलग जगहों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पल खास इसलिए भी रहा क्योंकि एक ही समय पर देश की चार प्रमुख हस्तियों ने इस ट्रेन को शुभारंभ किया।

इस ऐतिहासिक मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ट्रेन को रवाना किया, वहीं सावित्री ठाकुर डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पर खुद मौजूद रहीं और वहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार प्रकट किया।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि जिस गति और प्रतिबद्धता के साथ यह रेल सेवा शुरू की गई है, वह वास्तव में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि अब उज्जैन, देवास, इंदौर, नागदा और कोटा के यात्रियों को राजधानी दिल्ली से सीधी, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का सुअवसर मिलेगा। यह ट्रेन प्रदेश को न केवल दिल्ली से जोड़ेगी, बल्कि विकास की पटरी पर तेज़ी से दौड़ते मध्यप्रदेश के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश में ₹1.04 लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। साथ ही, इस वित्तीय वर्ष के केंद्रीय बजट में मध्यप्रदेश को ₹14,745 करोड़ का भारी-भरकम आवंटन प्राप्त हुआ है। वहीं, प्रदेश में ‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत 80 रेलवे स्टेशनों को ₹2,700 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इसके अलावा, निकट भविष्य में प्रदेश को चार सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें भी मिलने जा रही हैं।

बता दें, इस नई ट्रेन का शेड्यूल यात्रियों के लिए भी बेहद अनुकूल है – एक्सप्रेस क्रमांक 20156 हर रात 11:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर लगभग 13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, एक्सप्रेस क्रमांक 20155 हर दोपहर 3:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलकर सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इस नई रेल सेवा के बड़े फायदे

  • राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ेंगे मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई बड़े शहर
  • कोटा, उज्जैन, इंदौर जैसे शैक्षणिक, धार्मिक और औद्योगिक केंद्रों को फायदा
  • पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में वृद्धि
  • यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत
  • दिल्ली आने-जाने वालों के लिए अब और अधिक आरामदायक और सीधी सुविधा उपलब्ध

ये हैं वो मुख्य स्टेशन जहां ट्रेन रुकेगी 

डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस इन स्टेशनों पर ठहरेगी: हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, और डॉ. अंबेडकर नगर (महू)। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी प्रथम श्रेणी से लेकर सामान्य श्रेणी तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply