जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए जबरदस्त रोमांच लेकर आने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आज शाम आमने-सामने होंगी, और ये टक्कर सिर्फ पॉइंट्स टेबल की नहीं बल्कि सम्मान की भी होगी। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो CSK ने 4 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है और दबाव में नजर आ रही है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है। दोनों ही टीमों के पास पावरफुल बैटिंग लाइनअप और डेथ ओवर में मैच पलटने वाले गेंदबाज हैं।
IPL इतिहास में अब तक CSK और PBKS के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की, जबकि 14 बार पंजाब ने पलटवार किया। यानी मुकाबला कांटे का है। ये पहला मौका है जब ये दोनों टीमें मुल्लांपुर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
बता दें, मुल्लांपुर की पिच बैटिंग फ्रेंडली है – हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जानी जाती है। अब तक यहां 6 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग और चेज करने वाली टीमों को बराबर सफलता मिली है (3-3 मैच)। यानी टॉस से ज्यादा फर्क शायद स्ट्रेटेजी और फॉर्म से पड़ेगा। वहीं, मुल्लांपुर में आज मौसम काफी गर्म रहने वाला है। तापमान 22°C से 41°C तक पहुंच सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को पसीना छुड़ाने वाली गर्मी जरूर देखने को मिलेगी। हवा 13 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे मैच के दौरान कुछ स्विंग देखने को मिल सकता है।