जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मुकाबले में आज यानी 29 अप्रैल को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा, जब आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)। टॉस शाम 7 बजे होगा और इसके बाद मैदान पर एक ऐसी टक्कर देखने को मिलेगी जो प्लेऑफ की दौड़ को पूरी तरह पलट सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंकों पर पहुंच चुकी है और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम 9 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीत पाई है और 7 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। ऐसे में कोलकाता के लिए हर मैच फाइनल की तरह है।
बता दें, दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक IPL में कुल 35 बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से 18 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 16 बार बाजी मारी है। एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द रहा। खास बात यह है कि अरुण जेटली स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं और एक मुकाबला रद्द रहा। हालांकि कोलकाता इस मैदान पर 2017 के बाद से एक भी मैच नहीं जीत सकी है। पिछले तीन मुकाबले दिल्ली ने अपने नाम किए हैं, जिससे उसका आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। अब तक यहां खेले गए 92 IPL मुकाबलों में से 47 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 44 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इसी मैदान पर IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 266/7 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन दिल्ली के खिलाफ ही बनाया था।
मौसम की बात करें तो 29 अप्रैल को दिल्ली में तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। गर्मी जरूर खिलाड़ियों की चुनौती बढ़ाएगी, लेकिन दर्शकों के लिए मुकाबला पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा।
आज का मैच सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं बल्कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने की जंग है। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर लगातार जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं कोलकाता अपने हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम आज मैदान में अपनी रणनीति और जज्बे से जीत दर्ज करती है।