जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन नए हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें बेकसूर लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ, जहां मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कैसे हुआ भीषण हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बलेनो कार काफी तेज रफ्तार में थी। आमिलकी गांव के पास जैसे ही कार पुल के करीब पहुंची, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार सभी युवक रीवा जिले के ही रहने वाले थे, लेकिन अभी तक उनकी पूरी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ड्राइवर शराब के नशे में था या फिर हादसा सिर्फ तेज रफ्तार के कारण हुआ।