मुरैना में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 6.35 करोड़ का 30 क्विंटल गांजा जब्त: फिल्मी अंदाज में पुलिस की घेराबंदी, पशु आहार की आड़ में हो रही थी तस्करी!

You are currently viewing मुरैना में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 6.35 करोड़ का 30 क्विंटल गांजा जब्त: फिल्मी अंदाज में पुलिस की घेराबंदी, पशु आहार की आड़ में हो रही थी तस्करी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ 35 लाख रुपए आंकी गई है। यह अवैध खेप महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाई जा रही थी और इसे पशु आहार की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह खेप रास्ते में ही पकड़ ली गई।

हाईवे पर फिल्मी अंदाज में पुलिस ने रोका ट्रक!

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक (आयसर कैंटर) में भारी मात्रा में गांजा तस्करी हो रही है। इस पर सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे-44 पर सविता पुरा नहर के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ऊपर पशु आहार की बोरियां नजर आईं, लेकिन गहन जांच के बाद 30 क्विंटल गांजा बरामद कर लिया गया।

शातिर तस्कर का खेल हुआ फेल, पुलिस के सामने बार-बार बदल रहा बयान

मौके से गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और यह ट्रक नासिक से दिल्ली लेकर जा रहा था। हालांकि, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस को शक है कि इसके पीछे नशे के सौदागरों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

इतनी बड़ी मात्रा में गांजा! कहां से आया, कौन हैं इसके पीछे?

मुरैना पुलिस का कहना है कि अब तक इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने का यह पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आ सकें। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गांजा किस जगह से लाया गया था और इसे किन ठिकानों तक पहुंचाया जाना था। इस पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा,
“यह मुरैना पुलिस के लिए नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। हम जल्द ही इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेंगे और इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेंगे।”

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी खेप आखिर किसके इशारे पर सप्लाई हो रही थी? क्या पुलिस जल्द ही इस गुनाह की पूरी कड़ी को उजागर कर पाएगी? आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है!

Leave a Reply