पीएम मोदी ने किया ‘वनतारा’ का दौरा, शेर के शावकों को अपने हाथों से खिलाया खाना; वन्यजीवों संग बिताए 7 घंटे, करीब से देखा वन्यजीवों का संसार

You are currently viewing पीएम मोदी ने किया ‘वनतारा’ का दौरा, शेर के शावकों को अपने हाथों से खिलाया खाना; वन्यजीवों संग बिताए 7 घंटे, करीब से देखा वन्यजीवों का संसार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया गुजरात दौरा सिर्फ एक आधिकारिक यात्रा नहीं, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति उनके गहरे लगाव का साक्षी बना। 2 मार्च को उन्होंने जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित वन्यजीव बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। जब इस भव्य केंद्र की तस्वीरें और वीडियो मंगलवार को सामने आए, तो हर किसी का दिल इस अनूठी पहल की भव्यता और उद्देश्य को देखकर भर आया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरे की सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने यहां सिर्फ उद्घाटन नहीं किया, बल्कि वन्यजीवों के साथ 7 घंटे का अविस्मरणीय समय बिताया

‘वनतारा’ – अनंत अंबानी का सपना, जिसे पीएम मोदी ने सराहा

अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट सिर्फ एक पशु पुनर्वास केंद्र नहीं, बल्कि प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता और करुणा का प्रतीक है। 2000 से अधिक दुर्लभ प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए संकटग्रस्त जानवरों को संरक्षण देने वाले इस केंद्र ने प्रधानमंत्री को भी अभिभूत कर दिया।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी जब वनतारा के वन्यजीव अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने वहां उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। लेकिन इस दौरे का सबसे इमोशनल और यादगार पल तब आया, जब उन्होंने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना खिलाया। प्रधानमंत्री वनतारा सफारी में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न प्रजातियों को करीब से देखा और उनके रहन-सहन को समझने का प्रयास किया। वे यहां मौजूद जीवों के साथ कुछ समय एकांत में भी बिताते देखे गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस केंद्र को भारत में वन्यजीव संरक्षण की एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने अनंत अंबानी को इस अनूठी परियोजना के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ गुजरात या भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बनेगा।

Leave a Reply