इंदौर का IPL में दबदबा: वेंकटेश अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उपकप्तान, केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी है वेंकटेश; अजिंक्य रहाणे संभालेंगे KKR की कप्तानी

You are currently viewing इंदौर का IPL में दबदबा: वेंकटेश अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उपकप्तान, केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी है वेंकटेश; अजिंक्य रहाणे संभालेंगे KKR की कप्तानी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये गर्व का पल है क्योंकि इंदौर का नाम एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में चमक रहा है। दरअसल, रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी मिलने के बाद अब वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

इंदौर के सितारों का आईपीएल में जलवा

वेंकटेश अय्यर, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया है, इस बार आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। अय्यर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया और खासतौर पर अपनी पत्नी को अपना लकी चार्म बताया। उन्होंने भविष्य में आईपीएल टीम की कप्तानी की इच्छा भी जताई है।

इसके अलावा, इंदौर के एक और क्रिकेटर आवेश खान भी इस बार चर्चा में हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज आवेश खान, जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, इस बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं।

केकेआर की नई लीडरशिप: अजिंक्य रहाणे बने कप्तान

इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी है। रहाणे को टीम का 9वां कप्तान बनाया गया है। इससे पहले, टीम की कमान श्रेयस अय्यर के पास थी, लेकिन इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

KKR के कप्तान रहाणे के साथ वेंकटेश अय्यर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे, जो टीम को एक बेहतरीन संतुलन देगा। इससे पहले गौतम गंभीर (2012, 2014) और श्रेयस अय्यर (2024) की कप्तानी में टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है।

गौरतलब हो कि रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नया कप्तान घोषित किया गया। यह घोषणा RCB के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई। अब तक इस टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस के पास थी, लेकिन अब इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को इंदौर के रजत पाटीदार निभाएंगे।

रजत पाटीदार मध्यप्रदेश की रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की कप्तानी कर चुके हैं। उनका नेतृत्व कौशल और बल्लेबाजी का दमखम अब आईपीएल में भी देखने को मिलेगा।

इस बार के आईपीएल में इंदौर के क्रिकेट सितारे पूरी तरह से छाए हुए हैं। रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर का नेतृत्व, आवेश खान की गेंदबाजी और अन्य भारतीय व विदेशी सितारों की मौजूदगी आईपीएल 2025 को बेहद रोमांचक बना रही है। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या इस बार इंदौर के सितारे ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच पाएंगे?

Leave a Reply