फुलेरा दूज: जब श्रीकृष्ण ने राधा रानी संग खेली पहली होली, शनिवार को 3 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ होगी तिथि; राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम और होली की शुरुआत का पावन पर्व

You are currently viewing फुलेरा दूज: जब श्रीकृष्ण ने राधा रानी संग खेली पहली होली, शनिवार को 3 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ होगी तिथि; राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम और होली की शुरुआत का पावन पर्व

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

फुलेरा दूज राधा रानी और श्री कृष्ण के अद्भुत मिलन का पर्व है, यह सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि प्रेम और भक्ति का अनमोल मिलन है। यह त्योहार उनके अटूट बंधन और होली के आगमन का स्वागत करता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने फूलों के साथ होली खेलने की परंपरा शुरू की थी।

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 1 मार्च को तड़के 03 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ होगी। यह तिथि 2 मार्च को रात 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। इस प्रकार, फुलेरा दूज का उत्सव 1 मार्च को मनाया जाएगा।

पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के बीच काफी समय से मुलाकात नहीं हो पाई थी, जिससे राधा जी बहुत दुखी हो गईं। उनकी उदासी के कारण मथुरा के सारे फूल मुरझा गए।

जब श्री कृष्ण ने यह देखा, तो उन्होंने तुरंत राधा रानी से मिलने का निश्चय किया और वे राधा जी से मिलने मथुरा आ गए। उनके आगमन से मथुरा में हरियाली लौट आई। फिर जब श्रीकृष्ण ने राधा जी पर फूल बरसाए, तो राधा रानी ने भी प्रेम से उन्हें फूलों से सराबोर कर दिया। इस अद्भुत दृश्य को देखकर सभी ग्वाल बाल और गोपियां भी इस प्रेम के उत्सव में शामिल हो गए। और इसी के साथ फुलेरा दूज का पर्व मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई।

 

Leave a Reply