मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, फरवरी के अंत में बढ़ेगा तापमान: भोपाल, रीवा, सतना समेत कई शहरों में बादल, 2 मार्च से प्रदेश में हल्की बारिश संभव

You are currently viewing मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, फरवरी के अंत में बढ़ेगा तापमान: भोपाल, रीवा, सतना समेत कई शहरों में बादल, 2 मार्च से प्रदेश में हल्की बारिश संभव

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होने के कारण प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ सकता है।

दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में आमतौर पर कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होते हैं और इस साल भी ऐसा ही देखने को मिला है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी धीरे-धीरे तेज़ होने लगेगी।

इसे भी देखें: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल के लाइव दर्शन  https://www.facebook.com/share/v/1DqADV7KqS/?mibextid=wwXIfr

बुधवार की बात करें तो भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, जबकि रीवा, सतना, पन्ना और मैहर में भी मौसम बदला रहा। वहीं, अन्य शहरों में आसमान साफ रहने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले पांच दिनों तक हल्की ठंड का असर रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 8.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 9.6 डिग्री, और मंडला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भी तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। भोपाल में 12.6 डिग्री, इंदौर में 17.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.5 डिग्री, उज्जैन में 13.8 डिग्री और जबलपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • 27 फरवरी: दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, रात का पारा भी बढ़ सकता है।
  • 28 फरवरी: भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

 

Leave a Reply