जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बागेश्वर धाम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले, सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल निरपत सिंह अचानक गिर पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरपत सिंह बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे थे। लेकिन अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्थायी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स के मुताबिक, निरपत सिंह को हार्ट अटैक आया है। फिलहाल, निरपत सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के लिए बता दें, ये कोई अकेली घटना नहीं है! अचानक आए हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में विदिशा और श्योपुर से भी दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं।
पहली घटना – विदिशा के मगधम रिसॉर्ट से दिल दहला देने वाली ख़बर
इंदौर की रहने वाली परिणीता जैन, जो कजन की शादी में शिरकत करने आई थीं, अचानक शादी के स्टेज पर डांस करते हुए गिर पड़ीं। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और कारण हार्ट अटैक बताया।
दूसरी घटना – श्योपुर की शादी में दूल्हे की मौत
ठीक इसी तरह दूसरी घटना श्योपुर से सामने आई थी। जब ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर जिले में दूल्हा घोड़ी चढ़कर अपनी शादी के लिए बारात लेकर पहुंचा था। लेकिन बारात के दौरान ही दूल्हे को अचानक घोड़ी पर बैठे हुए हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद शादी समारोह में चीख-पुकार मच गई। दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।