CM यादव की अध्यक्षता में GIS की तैयारियों के लिए गठित हुई शीर्ष समिति, प्रमुख नेताओं समेत वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया शामिल; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे समिट का शुभारंभ

You are currently viewing CM यादव की अध्यक्षता में GIS की तैयारियों के लिए गठित हुई शीर्ष समिति, प्रमुख नेताओं समेत वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया शामिल; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे समिट का शुभारंभ

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जल्द ही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का केन्द्र बनेगा, जहां देश-विदेश के 60 से अधिक देशों के हाई कमिश्नर, राजनयिक, और 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इस समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

वहीं अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में भोपाल में 24-25 फरवरी, 2025 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियों के लिए एक शीर्ष समिति बनाई गई है। इस समिति का काम दिशा-निर्देश देना, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना और समिट को सफलतापूर्वक आयोजित करना होगा।

समिति में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, लोकसभा सांसद वी.डी. शर्मा, खेल मंत्री विश्वास सारंग और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्य सचिव अनुराग जैन और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समिति का हिस्सा होंगे। बता दें, यह समिट मध्य प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देने और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने में मदद करेगी।

समिति में शामिल हैं ये नेता:

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी), उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा), लोकसभा सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप (जिला भोपाल के प्रभारी), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर (स्वतंत्र प्रभार), सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, विधायक बैरसिया विष्णु खत्री, विधायक भोपाल भगवान दास सबनानी, महापौर भोपाल मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, और नगर निगम अध्यक्ष भोपाल किशन सूर्यवंशी को नामांकित किया गया है।

इसके साथ ही, मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन, वित्त के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, औद्योगिक नीति और निवेश के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, जनसम्पर्क सचिव और आयुक्त सुदाम खाड़े, और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक तथा विमानन आयुक्त चन्द्रमौली शुक्ला को भी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें, भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के 60 से अधिक देशों के हाई कमिश्नर, राजनयिक, और 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, विप्रो के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, आईटीसी के संजीव पुरी, बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज और डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी समेत कई दिग्गज उद्योगपतियों ने इस समिट में हिस्सा लेने की सहमति दे दी है। अब तक लगभग 10,000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, और 1,000 विदेशी मेहमान भी इस महोत्सव में शामिल होने वाले हैं।

Leave a Reply