आज परिणय सूत्र में बंधेंगे शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान, देशभर की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल; हिन्दू और जैन परंपराओं के साथ सम्पन्न होगा भव्य विवाह समारोह

You are currently viewing आज परिणय सूत्र में बंधेंगे शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान, देशभर की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल; हिन्दू और जैन परंपराओं के साथ सम्पन्न होगा भव्य विवाह समारोह

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान आज शादी के बंधन में बंधेंगे! भोपाल के होटल ताज में भव्य विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां कुणाल की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि जैन से होगी। विवाह की सभी रस्में हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार होंगी। इस दौरान परिवार और करीबी रिश्तेदारों के बीच पवित्र मंत्रों के साथ कुणाल और रिद्धि परिणय सूत्र में बंधेंगे।

कुणाल सिंह चौहान और रिद्धि जैन की शादी के इस शुभ अवसर पर देशभर की प्रतिष्ठित राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल होंगी। विवाह समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

बता दें, शादी की रस्में हिंदू और जैन परंपराओं के अनुसार होंगी, जिनमें केवल परिवार और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर भोपाल पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

इससे पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार की इस खुशी को जनता के साथ बांटा था। उन्होंने 9 फरवरी को उनके गांव जैत में विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक स्नेह भोज रखा गया, जिसमें हजारों लोग आए।

वहीं आज इस शादी में उपराष्ट्रपति समेत 50 से ज्यादा वीवीआईपी हस्तियों का आगमन होने जा रहा है। जिसके चलते  एयरपोर्ट से सीएम निवास, राजभवन, नए शहर के रास्ते डायवर्ट रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में लिबर्टी शूज कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी। शादी राजस्थान के जोधपुर में होटल रेडिसन में होगी, जहां सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे। शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान में भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे।

इसके बाद 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में राष्ट्रीय स्तर का भव्य रिसेप्शन आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, मायावती समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

 

Leave a Reply