मध्यप्रदेश में ठंड से राहत, दिन में तेज धूप – लेकिन 13 फरवरी से लौट सकती है सर्दी!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में ठंड से राहत, दिन में तेज धूप – लेकिन 13 फरवरी से लौट सकती है सर्दी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है! सर्द हवाओं की विदाई के साथ ही दिन के तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली। गुना में एक ही दिन में तापमान 5.4 डिग्री बढ़कर 32.5 डिग्री पहुंच गया, जबकि मंडला 33.5°C के साथ सबसे गर्म रहा। रतलाम और सिवनी में भी 33 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 फरवरी से सर्दी की वापसी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक, 8 फरवरी को आए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण सर्द हवाएं उत्तर से चल रही थीं, लेकिन अब वे थम गई हैं। राजस्थान के पास बने इंड्यूस साइकलोन (प्रेरित चक्रवात) की वजह से हवा का रुख दक्षिणी हो गया है, जिससे गर्म हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। जेट स्ट्रीम हवाओं का असर फिलहाल नहीं है, इसलिए ठंड से राहत मिली हुई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 13 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो ठंड की एक और लहर आ सकती है।

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

  • 11 फरवरी – सुबह और रात में हल्की ठंड, लेकिन दिन में तेज धूप रहेगी।
  • 12 फरवरी – तापमान और बढ़ेगा, रात का पारा भी ऊपर जा सकता है।
  • 13 फरवरी – सर्दी का दूसरा दौर लौट सकता है, तापमान गिरने की संभावना।

Leave a Reply