महू में भीषण सड़क हादसा: महाकाल दर्शन कर लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल; तेज़ रफ्तार ट्रैवलर ने बाइक को मारी टक्कर, फिर टैंकर से भिड़ी – मंजर देख सहमे लोग!

You are currently viewing महू में भीषण सड़क हादसा: महाकाल दर्शन कर लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल; तेज़ रफ्तार ट्रैवलर ने बाइक को मारी टक्कर, फिर टैंकर से भिड़ी – मंजर देख सहमे लोग!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के महू (इंदौर) में शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना मानपुर के पास हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर टैंकर से जा भिड़ी

उज्जैन से लौट रहे थे श्रद्धालु, बीच रास्ते में हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, ट्रैवलर में सवार सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। दर्शन के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि दो बाइक सवारों समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

17 घायल, बच्चा पीआईसीयू में भर्ती

घायलों को तुरंत इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 18 घायल लाए गए थे। इनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें से एक बच्चा पीआईसीयू में है, जबकि बाकी का अन्य वार्डों में इलाज जारी है।

तेज़ रफ्तार बनी मौत की वजह, शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

मानपुर पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार हिमांशु (धरमपुरी) और शुभम (सेंधवा) की भी मौत हो गई है। वहीं, ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी जान चली गई। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं।

 

Leave a Reply