जबलपुर। मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से बीएससी नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के बाद पिछले तीन सालों से एग्जाम पर रोक लगी हुई थी। जिसके चलते स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग में प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी सबसे ज्यादा है। वहीं छात्रों की सुविधाओं के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा करवाने के लिए स्टूडेंट्स कई आंदोलन और प्रदर्शन कर चुके है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर फैसला देते हुए नर्सिंग छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। दरअसल फर्जी नर्सिंग कॉलेज के मामले में सीबीआई के जांच पर रोक लगाने के चलते 56 कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी। आपको बता दे की अदालत ने सीबीआई को राज्य में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेजों के मामलों की जांच करने और उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था, लेकिन 56 कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच पर रोक लगवा ली। जिसके चलते इन 56 कॉलेज को छात्रों की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
कोर्ट के आदेश के बाद कल से होंगे नर्सिंग के पेपर, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 14, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सर्वाधिक सीटों पर मिली बीजेपी को अभूतपूर्व विजय, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माना आभार; कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मनाया जीत का जश्न

भाजपा सदस्यता अभियान में एमपी बीजेपी की बड़ी कामयाबी: पहले चरण में बनाए 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य, 28 सितंबर को होगी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक।
