जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि एक सरकारी टीम, जो न्याय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई थी, उस पर इतना वीभत्स हमला हो सकता है?
दरअसल, ग्वालियर जिले के सिरोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को ऐसा ही हुआ। एक राजस्व टीम, जो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन कर रही थी, अचानक भीड़ के हमले का शिकार हो गई। लात-घूसों और पत्थरों से भरी यह भीड़ राजस्व विभाग के अधिकारियों पर टूट पड़ी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि करीब 50 स्थानीय लोग उन पर लात-घूसे और पत्थर बरसा रहे हैं। यह हमला जमीन विवाद के कारण हुआ, जहां एक परिवार ने दूसरे पर जमीन पर कब्जे का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार, हुरावली मेहरा गांव में आकाश पाल और खेमराज पाल के बीच पुराना जमीन विवाद है। जमीन पर दोनों परिवार अपना-अपना दावा कर रहे हैं। जिसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कुछ दिन पहले इस विवाद का समाधान करने के लिए सीमांकन के आदेश दिए थे। तहसीलदार अनिल राघव और अन्य कर्मचारी इस आदेश को लागू करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही टीम ने काम करना शुरू किया, उग्र भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद पटवारी अजय राणा ने बताया कि सीमांकन का काम नक्शा और डिटेल के आधार पर किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही यह कार्य शुरू हुआ, भीड़ ने राजस्व कर्मचारियों को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि बाकी 4 की तलाश जारी है।