जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत को 7,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। हालाँकि, इस हार के तुरंत बाद, रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राजनीतिक गलियारों में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।
वहीं, अब रामनिवास रावत ने खुद सामने आकर हार की वजह बताई है। हार के बाद रावत ने कहा है कि कुछ लोग बीजेपी में उनकी एंट्री पचा नहीं पाए, जबकि जनता ने उनका साथ दिया। रामनिवास रावत ने हार की वजह भीतरघात को बताते हुए कहा, “जनता ने तो चुनाव में उनका साथ दिया, लेकिन श्योपुर में बीजेपी के कुछ लोग भाजपा से मिले उनके मंत्री पद और उनके कद को पचा नहीं पाए।”
सुनिए क्या बोले रामनिवास रावत –
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है, और भाजपा में हार को लेकर आत्ममंथन शुरू हो गया है। वहीं, विजयपुर उपचुनाव में मिली इस हार ने भाजपा के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। पार्टी के भीतर बढ़ती खींचतान और असंतोष के बीच कांग्रेस इस जीत से उत्साहित नजर आ रही है।
आपको बता दें, रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे और उन्होंने हार के तुंरत बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है। रावत के इस्तीफा देने की पुष्टि श्योपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष परीक्षत धाकड़ द्वारा की गई है। वही, इस्तीफे की कॉपी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, जब तक किसी और के पास वन मंत्री का प्रभार नहीं जाता है, तब तक यह जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास रहेगी।