मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM यादव बोले, “मैं खुद यह फिल्म देखने जाऊंगा”; प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं फिल्म की सराहना

You are currently viewing मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM यादव बोले, “मैं खुद यह फिल्म देखने जाऊंगा”; प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं फिल्म की सराहना

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

27 फरवरी, 2002—यह तारीख भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। इस दिन गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया और इसके बाद जो हुआ, वह देश के समाज और राजनीति को गहराई से प्रभावित करता है। वहीं, इस भयानक घटना पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को देशभर के 600 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच रिलीज होने के बावजूद, फिल्म ने लोगों का ध्यान खींचा है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

वहीं, एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह ऐलान मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ करते हुए कहा है कि साबरमती अच्छी फिल्म बनी है। मैं खुद भी देखने जा रहा हूं। मंत्री, सांसद, विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए भेजेंगे और कहेंगे। इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें। साथ ही कहा, पार्टी के सांसद-विधायक आम लोगों को इस मूवी फ्री में दिखाएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रीट्वीट करके फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”

बता दें, धीरज सरना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में वो एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। विक्रांत के साथ-साथ राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे जाने-माने कलाकार भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

Leave a Reply