15-16 अक्टूबर को हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, “Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh” के तहत औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से होंगे रू-ब-रू

You are currently viewing 15-16 अक्टूबर को हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, “Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh” के तहत औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से होंगे रू-ब-रू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 और 16 अक्टूबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक रोड-शो करेंगे। साथ ही “Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh” में कई प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान वे हैदराबाद के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फार्मा, वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स), लाइफ साइंसेज, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश पर फोकस रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग, राउंड टेबल मीटिंग, लीडरशिप लंच एवं डिनर पर भी प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही हाईटेक सिटी, अमेजॉन फैसिलिटी और टी-हब का निरीक्षण भी करेंगे।

हैदराबाद भारत की फार्मा कैपिटल

बता दें, हैदराबाद को भारत की फार्मा कैपिटल के रूप में जाना जाता है। यहां स्थित फार्मास्युटिकल उद्योगों का वैश्विक दवा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। तेलंगाना में स्थित फार्मा उद्योग 40% से अधिक भारत की दवाओं का उत्पादन करता है, जो न केवल घरेलू बाजार बल्कि अंतर्राष्ट्रीय निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं, हैदराबाद का लाइफ साइंसेज सेक्टर भी विश्वस्तरीय है, जिसमें जीनोम अनुसंधान, बायोफार्मास्युटिकल्स और चिकित्सा उपकरण निर्माण जैसी प्रमुख गतिविधियाँ शामिल हैं। वहीं, हैदराबाद का वीएफएक्स और एनीमेशन सेक्टर भी देश में तेजी से उभर रहा है। यहां स्थित प्रमुख स्टूडियोज़ और कंपनियाँ न केवल भारत बल्कि वैश्विक सिनेमा और मनोरंजन उद्योग में भी अपनी सेवाएँ दे रही हैं। बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों में वीएफएक्स का योगदान प्रमुख रूप से हैदराबाद की वीएफएक्स कंपनियों द्वारा दिया गया।

Leave a Reply