जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया कमजोर हो रहा है, साथ ही मानसून ट्रफ भी प्रदेश से आगे निकल रहा है। ऐसे में अगले 4 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। मानसून ट्रफ गुना, सिवनी से गुजर रही है। अगले 24 घंटे में सिस्टम कमजोर हो जाएगा। वहीं, 8 सितंबर तक भारी बारिश नहीं होगी।
विभाग के अनुसार, गुरुवार को छतरपुर, पन्ना समेत 6 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है।
बता दें, बुधवार को भोपाल में तेज बारिश हुई। सुबह तीखी धूप थी, लेकिन दोपहर में बारिश शुरू हो गई। रायसेन, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी तेज बारिश हुई। गुना में मकान का छज्जा गिर जाने से वेदवती बाई राठौर की मौत हो गई।