भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी

You are currently viewing भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के चलते तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की माने तो आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं इंदौर में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है, जिसके चलते उज्जैन में शिप्रा के घाट पर मंदिर डूब गए हैं। वहीं, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक,अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाब के क्षेत्र के कारण बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। अरब सागर में एक्टिव लो प्रेशर एरिया का असर एमपी के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। इस कारण इंदौर, उज्जैन संभाग समेत अन्य हिस्सों में ज्यादा बारिश के आसार हैं।

 

Leave a Reply