जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के वार्ड 65 से भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस हमले में पार्षद के बेटे दीपेश कालरा को गंभीर चोटें आईं, और पूरा मामला एक साजिश के तहत किए गए हमले के रूप में सामने आया। वही अब पार्षद कालरा और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी दी।
दरअसल, शनिवार की रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ट्रांजिट दौरा था, जिसके अंतर्गत वे एयरपोर्ट पहुंचे थे। विधायक मालिनी गौड़ के साथ पार्षद कमलेश कालरा अपने परिवार के सदस्यों के साथ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। पार्षद अपनी बुजुर्ग मां, पत्नी और बेटे के साथ थे। इस दौरान मालिनी गौड़ ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाया, जहां पार्षद कमलेश कालरा ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, उन्होंने नगर अध्यक्ष से भी इस विषय पर चर्चा करने का निर्देश दिया। कालरा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आरोपियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं भाजपा का कार्यकर्ता और पार्षद हूं, पार्टी को हमारे लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए।’
जानकारी के लिए आपको बता दें, पार्षद कमलेश कालरा की नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद शनिवार को कुछ लोग उनके घर में घुस गए और हमला कर दिया, जिसमें उनके बेटे दीपेश को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता, सिंधी समाज और पार्षद के समर्थक सड़कों पर उतर आए और थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पार्षद कमलेश कालरा ने आरोप लगाया है कि यह हमला एक साजिश के तहत किया गया और इसके पीछे नगर निगम के एमआईसी सदस्य जीतू यादव का हाथ है।