जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बुधवार देर रात एक दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इससे पहले मंगलवार को भी अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि एमपी में 11 दिन में तीसरी बार IAS अफसरों के तबादले हुए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची में प्रमुख सचिव संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें, मंगलवार रात जारी आदेश में प्रमुख सचिव वित्त अमित राठौर को बनाया गया था. जबकि, कल देर शाम जारी आदेश में यह जिम्मेदारी प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग रहे मनीष रस्तोगी को दे दी गई है.
वहीं, आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी को मुख्यमंत्री का अपर सचिव और MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा मिला है.जबकि मनीष सिंह को आयुक्त गृह निर्माण और अधो संरचना विकास मंडल की जिम्मेदारी दी गई.
इसके अलावा राखी सहाय को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर बनाया गया है. आशीष तिवारी को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग भेजा गया. ज्योति सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उज्जैन का जिम्मा मिला. इसके साथ कीर्ति खुरासिया को उप सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर बनाया गया.
वहीं राहुल नामदेव घोटे को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग का जिम्मा मिला. डॉ योगेश तुकाराम भरसट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत बनाया गया. डॉक्टर सौरभ संजय सोनवाने को आयुक्त नगर पालिका निगम, रीवा भेजा गया. गुरु प्रसाद को प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क(स्वान) मध्य प्रदेश बनाया गया. बता दें इस लिस्ट में किसी भी जिले के कलेक्टर को नहीं बदला गया है.