Chandigarh: Haryana के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij ने आज Congress पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अंबाला में एक दुकान है जहां किराये पर बारात मिलती है. अगर Congress में कोई लोकसभा उम्मीदवार नहीं है तो आप इस दुकान पर संपर्क कर सकते हैं. इसी तरह जब उनसे Congress उम्मीदवारों की फर्जी सूची के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि फर्जी पार्टियों की फर्जी सूची वायरल होना कोई नई बात नहीं है.
Vij आज अंबाला छावनी में BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया की भारी अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए डोर-टू-डोर अभियान के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं और BJP जहां जोरदार प्रचार कर रही है, वहीं Congress ने अभी तक हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
फर्जी पार्टियों की फर्जी सूची वायरल होना कोई नई बात नहीं-Vij
इसे लेकर Vij ने Congressi पर तंज कसते हुए सलाह दी कि अगर Congress में कोई लोकसभा प्रत्याशी नहीं है तो अंबाला में एक दुकान है जहां बारातघर किराए पर मिलता है, उनसे संपर्क करें हो सकता है वह प्रत्याशी उसे किराये पर दे दे. Vij ने यह भी कहा कि फर्जी पार्टियों की फर्जी सूची वायरल होना कोई नई बात नहीं है.
घर-घर पहुंचाया जा रहा है PM Modi का संदेश- Anil Vij
आज अम्बाला छावनी में पूर्व मंत्री Anil Vij ने BJP अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ दुकान-दुकान, घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों से BJP प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान Vij ने कहा कि हमारा प्रचार अभियान जोरों पर है, हम घर-घर और दुकान-दुकान जाकर मतदाताओं को प्रधानमंत्री Narendra Modi का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश के लिए जो किया है, वह किसी ने नहीं किया होगा.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अंबाला लोकसभा से BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि हम जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं और हमें लोगों का पूरा समर्थन भी मिल रहा है. गौरतलब है कि पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij के नेतृत्व में आज सुबह 10 बजे BJP कार्यालय से अम्बाला छावनी के प्रमुख बाजारों में दुकान-दुकान जाने का कार्यक्रम है, जिसमें अम्बाला लोकसभा से BJP प्रत्याशी बंटो कटारिया भी मौजूद रहे।