जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी चीज़ की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वह है सितारों के बीच अनबन और फिर उनके पैचअप। कुछ ऐसा ही देखने को मिला हाल ही में जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर, जहां फिल्ममेकर करण जौहर और सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के बीच एक अनोखी रैप बैटल देखने को मिली। इस म्यूजिकल मुकाबले में दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसते हुए न सिर्फ दर्शकों को हंसाया, बल्कि अपने पुराने विवाद पर भी ठहाकों के साथ पर्दा डाल दिया।
करण ने साधा तंज, कार्तिक ने दिया करारा जवाब
इस रैप बैटल की शुरुआत करण जौहर ने की, जहां उन्होंने कार्तिक पर भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी को लेकर मजाक उड़ाया। करण ने कहा –
“तुम हो नए स्टूडेंट, मैं एवरग्रीन फैकल्टी हूं,
मैं तुम्हें रियल रॉयल्टी से मिलवाता हूं,
खान और कपूर अभी भी ओजी हैं,
आज कल के हीरो देखो उनकी फ्रेंचाइजी चुरा रहे हैं।”
करण के इस तंज पर कार्तिक भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया –
“फ्रेंचाइज़ी चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं,
मेहनत से काम करता हूं इसलिए फेल नहीं,
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 भी नहीं चली थी भाई,
अपनी मेहनत से मैंने भूल भुलैया 3 बनाई।”
कार्तिक के इस जवाब पर ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाईं, लेकिन करण भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने कार्तिक को उनकी फिल्म शहजादा के फ्लॉप होने की याद दिलाई और खुद को “किंग मेकर” बताते हुए चुटकी ली। इस पर कार्तिक ने करण की फिल्म कलंक के फ्लॉप होने का हवाला देते हुए कहा –
“टिकट बिक्री देखकर तुमको होती है जलन,
हिट हुआ मैं तो क्या हुआ अगर मैं नेपो किड नहीं।”
रैप बैटल के अंत में पैचअप और नई फिल्म की घोषणा
हालांकि, यह नोकझोंक सिर्फ मंच तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसने दोनों के पैचअप की भी पुष्टि कर दी। रैप बैटल के अंत में कार्तिक और करण दोनों ने अपने पुराने मतभेद भुलाने का ऐलान करते हुए एक साथ नई फिल्म करने की घोषणा कर दी।
कार्तिक ने मंच पर कहा –
“मेरा कर्मा, आपका धर्मा, ये जोड़ी सुपरहिट है!”
इस बयान के साथ ही करण ने कार्तिक स्टारर अपनी नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का एलान किया, जो साल 2026 में रिलीज़ होगी।
2021 में शुरू हुआ था विवाद, अब फिर साथ आएंगे करण और कार्तिक
साल 2021 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। यह कहा गया कि करण जौहर ने कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया था, जिसके बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर बहस छिड़ गई थी। कार्तिक को कई बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर करने की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं। लेकिन भूल भुलैया 2 की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए और अब करण ने खुद उनके साथ काम करने का फैसला लिया है। करण जौहर और कार्तिक आर्यन अब “तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी” नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 50 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है, जो उन्हें बॉलीवुड के टॉप-पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर देता है।