Haryana News: महेंद्रगढ़ बस हादसे स्थल से थोड़ी दूरी पर, सड़क निगरानीकरण के द्वारा अनदेखी रही बुरी सड़क

You are currently viewing Haryana News: महेंद्रगढ़ बस हादसे स्थल से थोड़ी दूरी पर, सड़क निगरानीकरण के द्वारा अनदेखी रही बुरी सड़क

Haryana News: 11 अप्रैल को कनीना के पास एक स्कूल बस दुर्घटना में छह मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बस सुरक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. , लेकिन जहां ये बस हादसा हुआ, क्या वो हादसा सिर्फ बस में खराबी की वजह से हुआ होगा? क्या टूटी सड़कों और गहरे गड्ढों से नहीं हो सकते हादसे?

करीब 100 मीटर एरिया में सड़क खराब है

Mahendragarh-Rewari रोड पर हुए इस हादसे से महज 400 मीटर की दूरी पर करीब 100 मीटर सड़क बेहद खराब है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की नजर से यह अब तक अछूती है, जबकि हम जिस सड़क की बात कर रहे हैं वह राज्य की है राजमार्ग 24.Rewari Mahendragarh एक सड़क मार्ग है और इस सड़क से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। इस सड़क पर गांव उन्हाणी के पास नहर की पुलिया कई वर्षों से लीक हो रही है। नहर में पानी आते ही रिसाव के माध्यम से पानी बाहर आ जाता है और नहर के दोनों तरफ करीब 100 मीटर के क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है।

एक से डेढ़ फीट गहरा गड्ढा

यहां एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। 11 अप्रैल से पूरे जिला प्रशासन के अधिकारी और Haryana के प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क से गुजर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने इसकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई। यहां इन गड्ढों की हालत देखकर अधिकारियों की चुप्पी और अनदेखी साफ देखी जा सकती है। खराब सड़कों के कारण हमेशा यह डर बना रहता है कि यहां कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

Leave a Reply