Lok Sabha Elections 2024: ‘सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए, PM Modi…’, Gopal Kanda का बड़ा बयान

You are currently viewing Lok Sabha Elections 2024: ‘सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए, PM Modi…’, Gopal Kanda का बड़ा बयान

Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर Haryana लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा विधायक Gopal Kanda की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 साल से BJP के समर्थन में हैं. उन्होंने पहले दिन से ही कहा था कि वह अपने घर आये हैं. उनकी Haryana लोकहित पार्टी NDA में शामिल है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर Gopal Kanda ने कहा कि 2019 से भी बड़ी जीत 2024 में होगी. आज पूरे देश की नजर PM Modi पर है कि देश कैसे आगे बढ़ रहा है.

Gopal Kanda ने कहा कि भारत का गौरव कहां पहुंच गया है? सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए एक भारतीय के लिए Narendra Modi को वोट देना बहुत जरूरी है। अगर सब लोग मिलकर इस देश को आगे ले जाने के लिए Narendra Modi को वोट दें तो ये बहुत बड़ी जीत होगी. आपको बता दें कि Gopal Kanda 2019 से बिना शर्त BJP के समर्थन में हैं.

कौन हैं Gopal Kanda?

Gopal Kanda Haryana में Congress सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने Haryana लोकहित पार्टी का गठन किया. वह इस पार्टी की अध्यक्ष और सिरसा से विधायक भी हैं. Gopal Kanda सिरसा के रहने वाले हैं. उनके पिता मुरलीधर कांडा एक वकील थे। Gopal Kanda MDLR एयरलाइंस नाम की कंपनी भी चलाते हैं.

Gopal Kanda MDLR एयरलाइंस की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के आत्महत्या मामले के बाद सुर्खियों में आए थे. 2012 में उन्हें गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय वह Haryana सरकार में गृह राज्य मंत्री थे, जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। Gopal Kanda ने करीब 18 महीने जेल की सजा काटी थी. पिछले साल ही दिल्ली की राजस्व अदालत ने एयर होस्टेस गीतिका आत्महत्या मामले में Gopal Kanda को बरी कर दिया था।

Leave a Reply