प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे बागेश्वर बाबा ने कहा ने हिंदू राष्ट्र के बाद अब सनातन को लेकर अपना प्लान बताया है. उन्होंने सनातन परंपरा में वेदों की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि जो भविष्य में वेदों को नहीं मानेगा, उसके बच्चे ‘जावेद-नावेद’ बनेंगे. साथ ही उन्होंने ‘वेद विद्या’ को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल स्थापित करने की घोषणा भी की.
‘वेद न मानने वालों के बच्चे जावेद-नावेद बनेंगे’
जयपुर पहुंचे बागेश्वर बाबा ने मीडिया से बात करते हुए सनातन परंपरा में वेदों की अनिवार्यता पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘जो भविष्य में वेदों को न मानेगा, उसके बच्चे जावेद-नावेद बनेंगे.’ साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम में ‘वेद विद्या’ को बढ़ावा देने हेतु गुरुकुल स्थापित करने की घोषणा की.
बागेश्वर धाम में गुरुकुल की घोषणा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘भोजन एक दिन तक टिकता है, पानी एक घंटे तक टिकता है, लेकिन ज्ञान पूरी जिंदगी आपके साथ रहता है. भविष्य में, जो लोग ‘वेद’ में विश्वास नहीं करेंगे, वे नावेद और जावेद बन जाएंगे. इसलिए, हम वेद की परंपरा को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर धाम में एक गुरुकुल स्थापित करेंगे.’ इस दौरान उन्होंने युवाओं से हिंदू धर्म और सनातन धर्म को समझने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि युवा हिंदू धर्म और सनातन धर्म को समझें और उसकी रक्षा में योगदान दें.