दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने पायलट पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. पीड़ित यात्री ने आरोप लगाया कि इस घटना से मेरी पूरी छुट्टियां बर्बाद हो गईं और उनका परिवार सदमे में है. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो बवाल मच गया. हर कोई इसे शेयर कर पीड़ित यात्री के प्रति सहानुभूति दिखा रहा है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर अंकित दीवान नाम के यात्री ने पायलट कैप्टन वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि पायलट ने मेरी बेटी से मेरे साथ मारपीट की, जिसकी वजह से मेरी 7 साल की बेटी सदमे में है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद एअर इंडिया ने भी बयान जारी कर दुख जताया है. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है.
कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा मामला
पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एअर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, “आज आपके एक पायलट, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने दिल्ली हवाई अड्डे के T-1 पर मुझ पर शारीरिक हमला किया. मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा जांच का उपयोग करने के लिए कहा गया था, क्योंकि हमारे साथ एक चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था. स्टाफ के लोग मेरे आगे लाइन तोड़ रहे थे. जब मैंने उन्हें टोका, तो कैप्टन वीरेंद्र, जो खुद भी ऐसा ही कर रहे थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अनपढ़ हूं और स्टाफ के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार के संकेत नहीं पढ़ सकता. इस पर कहासुनी शुरू हो गई. पायलट, संयम न बरतते हुए मुझ पर शारीरिक हमला कर दिया.”