Sonipat News: नए तंबू से खाने के कारण गायों की स्वास्थ्य खराब, 15 दिनों में 6 मर गईं

You are currently viewing Sonipat News: नए तंबू से खाने के कारण गायों की स्वास्थ्य खराब, 15 दिनों में 6 मर गईं

Sonipat: खरखौदा शहर के रोहतक रोड स्थित नंदीशाला में रखी गई छह गायों की पिछले 15 दिनों में बीमार पड़ने से मौत हो गई.

मौत का कारण पशुओं में भोजन की कमी बताया जा रहा है, हाल ही में पिछले 10 दिनों से नंदीशाला में हरा चारा नहीं था, ऊपर से जो नया चारा आया था उसे खाने से पशुओं की तबीयत बिगड़ गई नंदीशाला गए और उन्हें दस्त लग गए। इसके बाद से पिछले 15 दिनों में 6 जानवरों की मौत हो चुकी है.

भुगतान न होने पर ठेकेदार ने हरा चारा भेजने से मना कर दिया। मंगलवार को ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है, आज नंदीशाला में हरा चारा आ जाएगा। नंदीशाला के केयरटेकर का कहना है कि डॉक्टर ने जांच के बाद पशुओं की मौत आवारा मवेशियों के कारण होना बताया है।

उनका कहना है कि हाल ही में पकड़े गए मवेशियों में से 6 जानवरों की मौत हो चुकी है. बाहर घूमने के दौरान पॉलिथीन की थैलियों के साथ बड़ी मात्रा में तूदा खाने के कारण वह बीमार पड़ रहे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ रही है। जबकि वहां पहले से रह रहे सभी मवेशी स्वस्थ हैं।

Leave a Reply