लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को देश में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों के प्रश्नकाल के दौरान जवाब दिया. उन्होंने बताया कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, जिसमें करीब 1 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो जाती है. इसमें से करीब 67 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल हैं, जिसमें उम्र करीब 18 से 34 वर्ष के बीच है. सड़क हादसों में कमी के लिए गडकरी ने आम लोगों से अपील की है और कई नियम बताए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “एम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर सड़क दुर्घटना में शामिल घायलों का समय से इलाज किया जाए, उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए तो लगभग 50 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जब किसी का एक्सीडेंट हो जाता है, तो लोग उसकी मदद करने से दूर भागते हैं. उनको लगता है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो पुलिस के चक्कर में फंसना पड़ेगा, जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है. लेकिन अब मदद करने वालों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.