जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में गिल को नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से वे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
मेडिकल टीम ने खेलने से रोका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में शुभमन गिल का ब्लड टेस्ट हुआ था। इसके बाद फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने उनकी रिपोर्ट BCCI को भेजी। सलाह दी गई है कि गिल को फिलहाल आराम की जरूरत है और उन्हें किसी भी तरह के जोखिम से बचाना चाहिए। इस समय गिल अपने गृहनगर चंडीगढ़ में हैं और वहीं रिकवर कर रहे हैं।
एशिया कप से पहले बड़ा झटका
25 वर्षीय शुभमन गिल को आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है। ऐसे में BCCI उन्हें पूरी तरह फिट देखना चाहती है। भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को एशिया कप के लिए दुबई रवाना होगी, जबकि टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होना है। इस स्थिति में गिल अगर दलीप ट्रॉफी खेलते भी, तो वे केवल शुरुआती एक मैच तक ही उपलब्ध रह पाते।
शानदार फॉर्म में गिल
गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 4 शतक जड़े और कुल 754 रन बनाए। उनकी यह परफॉर्मेंस उन्हें टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बना रही है। पिछले सीजन में गिल ने पंजाब की रणजी टीम की कप्तानी भी की थी। वहीं, उन्होंने पिछली दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कमान संभाली थी, हालांकि उनकी टीम को इंडिया बी से हार का सामना करना पड़ा था।
नॉर्थ जोन की कप्तानी अब अंकित कुमार के पास
गिल की गैरमौजूदगी में नॉर्थ जोन टीम मैनेजमेंट ने अंकित कुमार को उपकप्तान से प्रमोट कर कप्तान बना दिया है। वहीं, उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभम रोहिल्ला को स्क्वॉड में शामिल करने की चर्चा है। नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
अर्शदीप और हर्षित भी सीमित मैच खेलेंगे
गिल के अलावा, नॉर्थ जोन के दो और खिलाड़ी – अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी पूरी दलीप ट्रॉफी में उपलब्ध नहीं रहेंगे। दोनों को एशिया कप स्क्वॉड में चुना गया है, और पहले मैच के बाद वे टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी में फिर लौटा जोन फॉर्मेट
इस बार दलीप ट्रॉफी पुराने जोन फॉर्मेट में खेली जा रही है। टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा और भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत इसी से हो रही है। पिछली बार इसे इंडिया ए, बी, सी और डी टीमों के बीच आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल फिर से नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन के आधार पर मुकाबले होंगे।