ईशान खट्टर ने सुनाया बचपन का किस्सा: बोले- जब अमिताभ बच्चन ने मुझे गोद में उठाया, मैंने दाढ़ी खींची; फिर अमिताभ बोले ‘कोई बात नहीं!

You are currently viewing ईशान खट्टर ने सुनाया बचपन का किस्सा: बोले- जब अमिताभ बच्चन ने मुझे गोद में उठाया, मैंने दाढ़ी खींची; फिर अमिताभ बोले ‘कोई बात नहीं!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

अगर आप दोपहर के वक्त टीवी ऑन करेंगे, तो बहुत ही बड़ी संभावना है कि आपके टीवी स्क्रीन पर सेट मैक्स चैनल पर ‘सूर्यवंशम’ चलती मिल जाए। 1999 में रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर में तो कुछ खास नहीं चली थी, लेकिन टीवी पर इसके बार-बार प्रसारण ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया। अब इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है, जो अभिनेता ईशान खट्टर ने हाल ही में शेयर किया है।

आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशम’ में ईशान की मां नीलिमा अज़ीम भी कास्ट का हिस्सा थीं। उन्होंने फिल्म में मिसेज वरुण सिंह का किरदार निभाया था। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में नीलिमा के ऑन-स्क्रीन पति यानी मिस्टर वरुण सिंह की भूमिका भी ईशान के असली पिता राजेश खट्टर ने निभाई थी।

हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में ईशान ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्म सेट बहुत आकर्षित करते थे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी मां ने एक बार बच्चों का शो किया था जिसका नाम ‘नयनतारा’ था और मैं उसमें भी आया था। वह एक टॉक शो था जिसमें पैरेंटिंग और मदरहुड पर बातें होती थीं। लेकिन मुझे असल में फिल्म सेट्स बहुत पसंद थे।”

ईशान ने इसी बातचीत में ‘सूर्यवंशम’ के सेट से जुड़ा एक प्यारा किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “एक बार मां मुझे ‘सूर्यवंशम’ के सेट पर ले गई थीं। वहां मैंने शायद अमिताभ बच्चन को बार-बार कहा, ‘बड़े मियां, बड़े मियां’, क्योंकि मैंने उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देख रखी थी। इसके बाद जो हुआ उसने इस याद को मेरे लिए खास बना दिया।”

ईशान ने बताया कि तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोद में उठा लिया। ईशान ने कहा, “बाद में मां ने बताया कि मैं वो अकेला बच्चा था जिसे अमिताभ बच्चन ने गोद में उठाया। और मजेदार बात ये थी कि मैंने उनकी दाढ़ी खींच ली। लेकिन अमिताभ बच्चन ने सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा, ‘कोई बात नहीं।’ ये वो कहानियां हैं जिन्हें सुनते हुए मैं बड़ा हुआ हूं।”

इतना ही नहीं, ईशान ने इससे पहले मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक और बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां नीलिमा अजीम उन्हें मुंबई के प्रतिष्ठित जमनाबाई नर्सरी स्कूल में दाखिल कराने की कोशिश कर रही थीं, तब दाखिले में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। उस समय खुद अमिताभ बच्चन आगे आए और स्कूल के प्रिंसिपल व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ईशान के एडमिशन की बात की। ईशान ने बताया कि “अमिताभ बच्चन के चलते ही मेरा दाखिला उस स्कूल में हो पाया। इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”

Leave a Reply