बॉलीवुड के चहेते कपल गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ उनका रोमांटिक वीडियो, कुछ सेकंड के लिए बच्चे हुए अनकम्फर्टेबल!

You are currently viewing बॉलीवुड के चहेते कपल गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ उनका रोमांटिक वीडियो, कुछ सेकंड के लिए बच्चे हुए अनकम्फर्टेबल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। जहां एक तरफ कपल के वकील ने ये खुलासा किया कि तलाक की अर्जी 6 महीने पहले ही दी जा चुकी है, वहीं अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस पूरे मामले में और भी ज्यादा मसाला भर दिया है ।

यह वीडियो गोविंदा के बर्थडे सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है, जिसमें उनका पूरा परिवार मौजूद था। केक कटिंग के दौरान सुनीता की खुशी देखने लायक थी। वे पूरे जोश के साथ तालियां बजा रही थीं, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया। जैसे ही गोविंदा ने केक खाया, सुनीता ने उन्हें अचानक किस कर लिया। यह नजारा देखकर उनके बच्चे कुछ सेकंड के लिए अनकम्फर्टेबल नजर आए और उनकी तालियां अचानक थम गईं, हालांकि कुछ पलों बाद वे नॉर्मल हो गए।

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है और फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे कपल का “सच्चा प्यार” बता रहा है, तो कोई इसे “ड्रामा” करार दे रहा है। लेकिन असली सवाल तो यही बना हुआ है – क्या वाकई गोविंदा और सुनीता अलग होने जा रहे हैं, या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है?

कहां से शुरू हुई तलाक की खबरें?

कहते हैं कि धुआं वहीं उठता है, जहां आग होती है! तलाक की खबरों को हवा तब मिली जब सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक और बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। बस फिर क्या था, ये बयान जंगल की आग की तरह फैल गया और उनके अलगाव की चर्चाएं तेज हो गईं।

लेकिन सुनीता ने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए इन खबरों को झूठा करार दिया। उन्होंने बड़े ही दबंग अंदाज में कहा – “कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो मुझे और गोविंदा को अलग कर सके!” उन्होंने इस अफवाह को बेबुनियाद बताया और यह भी कहा कि उनकी बेटी के कारण उन्होंने अलग घर लिया था, लेकिन उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है।

इस पूरे मामले पर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को सिर्फ अफवाह करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनके मामा-मामी अलग नहीं हो रहे हैं और सबकुछ ठीक है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर सबकुछ ठीक है, तो फिर तलाक की अर्जी क्यों दी गई थी?

Leave a Reply