विवेक दहिया का तलाक नहीं! वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘सिर्फ एक लड़की के साथ दिखा, तो कहानी बना दी!’

You are currently viewing विवेक दहिया का तलाक नहीं! वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘सिर्फ एक लड़की के साथ दिखा, तो कहानी बना दी!’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर विवेक दहिया हाल ही में एक चौंकाने वाले वीडियो के चलते अचानक सोशल मीडिया के चर्चित चेहरे बन गए। उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी को-स्टार अनायरा गुप्ता के साथ स्पॉट किया गया और बस फिर क्या था, अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर तेजी से यह चर्चा फैलने लगी कि विवेक की जिंदगी में कोई नई लड़की आ गई है और वो अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक लेने जा रहे हैं। नौ साल पुराने इस खूबसूरत शादीशुदा रिश्ते पर जब सोशल मीडिया सवाल उठाने लगा, तो हर कोई चौंक गया।

लेकिन अब खुद विवेक दहिया ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए इन तमाम अफवाहों को “पूरी तरह से गलत और बेतुका” बताया। विवेक ने कहा – “हम उस वक्त म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में टैक्सी में थे। केरला में शूट चल रहा था और गाड़ी में हम चार लोग सवार थे। तभी किसी ने वो वायरल वीडियो दिखाया, जिसमें मैं और अनायरा एयरपोर्ट पर नजर आ रहे थे। मैंने हंसते हुए कहा – ये क्या फालतू चीजें हैं!”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिव्यांका और वह दोनों इन बातों पर हंसते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी शादी और रिश्ते पर पूरा भरोसा है। विवेक बोले – “हम इसे किसी बच्चे की अफवाह जैसी बात मानते हैं। ये सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मैं एक खूबसूरत लड़की के साथ दिखाई दिया। बस इतनी सी बात को लोगों ने कहानी बना दी।”

उन्होंने ये भी जोड़ा कि – “हम पब्लिक फिगर हैं और हमें देखा जाता है, पर इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी कुछ भी कहे और हम उस पर ध्यान दें। हम इन सब बातों को एडल्ट की तरह हैंडल करते हैं। हमारी शादी में किसी तरह का कोई संकट नहीं है।”

Leave a Reply