बागेश्वर धाम में श्रद्धा और भीड़ के बीच दर्दनाक हादसा: एक की मौत, कई घायल; धीरेंद्र शास्त्री बोले – हम मृतक परिवार को देंगे एक दिन की चढ़ोत्तरी!

You are currently viewing बागेश्वर धाम में श्रद्धा और भीड़ के बीच दर्दनाक हादसा: एक की मौत, कई घायल; धीरेंद्र शास्त्री बोले – हम मृतक परिवार को देंगे एक दिन की चढ़ोत्तरी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गुरुवार सुबह बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा और बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव समारोह के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज बारिश के चलते अचानक विशाल पंडाल गिर गया। इस हादसे ने वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को सकते में डाल दिया। चाय की दुकान चलाने वाले रज्जू ने बताया कि “तेज बारिश हो रही थी, हम चाय बना रहे थे। तभी अचानक पंडाल गिर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। जब वहां पहुंचे तो लोगों ने कहा किसी को चोट नहीं आई, पर बाद में पता चला एक व्यक्ति की मौत हो गई।”

इस हादसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल की जान चली गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए। हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार दिलवाया।

इस बीच प्रयागराज से आए श्रद्धालु आनंद मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा कि “यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन उनके रुकने की समुचित व्यवस्था नहीं है। पंडालों में रुकना पड़ता है और रात में अक्सर चोरियां भी हो जाती हैं। सक्षम लोग होटल में चले जाते हैं, पर सबके लिए तो VIP इंतजाम नहीं हो सकते।”

हादसे के अगले ही दिन शुक्रवार को बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि “मेरे जन्मदिन पर आज उल्लास उतना नहीं है। कल जो प्राकृतिक घटना हुई, उसके बाद हमने निर्णय लिया है कि 3 जुलाई को धाम में जो पूरी चढ़ोत्तरी आई, वह मृतक परिवार को दी जाएगी। ताकि उनका जीवन चल सके। इससे ज्यादा हम कुछ कर नहीं सकते। भगवान से प्रार्थना है कि सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखें।”

हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। धाम परिसर में लगे आर्टिफिशियल टेंट हटवा दिए गए और शेष टेंट की मजबूती की जांच करवाई गई। बारिश के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की एडवाइजरी जारी की गई। वहीं बागेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर होने वाला संगीत कार्यक्रम रद्द कर सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण रखा गया।

इस भव्य आयोजन में लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। पूड़ी-सब्जी, मटर पनीर, छोले, कद्दू, पुलाव, खीर और हलवे जैसी चीजें बनाई जा रही हैं। भोजन की तैयारियां रात से ही जारी थीं। क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने गुरुवार को श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाई और शुक्रवार को मसूर व चने का वितरण कराया।

भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था को देखते हुए बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि “यहां 250 से 300 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। यह बल पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों से बुलाया गया है। साथ ही क्यूआरएफ की दो टीमें भी धाम पर हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत मोर्चा संभाल सकें। भीड़ बढ़ने पर बल बढ़ाने की भी योजना है। ग्राम गढ़ा में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी गई है।”

Leave a Reply