“मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे” – आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद भड़का यादव समाज; 15 मई को होगा बड़ा प्रदर्शन

You are currently viewing “मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे” – आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद भड़का यादव समाज; 15 मई को होगा बड़ा प्रदर्शन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर जातिगत बयानबाजी और तनाव के बीच घिर गई है। चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को मंगलवार को शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उनके उस विवादित बयान के बाद हुई जिसमें उन्होंने यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था – मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे”। यह वीडियो रविवार रात सोशल मीडिया पर सामने आया और आग की तरह फैल गया।

वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को यादव समाज के लगभग 35 लोग थाने पहुंचे और चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चौहान का यह बयान केवल यादव समाज बल्कि लोधी और ठाकुर समाज के बीच भी सामाजिक तनाव पैदा कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो की पेन ड्राइव पुलिस को सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं –“एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे है”। का कई ती कि अगर बली सिंह में हाथ लगा दओ तो “एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जे है । यादव हो तो यादव सुन ले…। साथ ही कहा कि हम सिंधिया से नहीं डराने, बली सिंह हम कौन से डरा हैं। हम तो सुनो नेतागिरी से मूंढ़ से कफन बांधे। एक बात सुनो हिरावल, सकवारा और बडैरा आज तीन पंचायत बन गई। इमरत सिंह के माय 50 साल लोधी फार्म भरने नहीं जा पाओ।”

इन जातिसूचक और धमकी भरे बयानों ने स्थिति को विस्फोटक बना दिया। वीडियो सार्वजनिक होते ही विपक्ष और आम जनता में रोष फैल गया। यादव समाज ने इसे अपनी अस्मिता और सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं, एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही चौहान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। लेकिन चौहान सुबह घर से चुपचाप निकल गए। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें बरतूला गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद चौहान को ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया।

हालाँकि बयान को लेकर मचा बवाल जब गहराया तो चौहान ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि – मैं चार बार जनपद अध्यक्ष और तीन बार विधायक रहा हूं। हमेशा यादव समाज का समर्थन रहा है। ये शब्द मेरे नहीं थे। बली सिंह नाम का व्यक्ति मुझसे मिलने आया था, जो नाराज था क्योंकि उसके तीन ट्रक गेहूं प्रशासन ने जब्त किए थे और उसे शक था कि मैंने यह कार्रवाई करवाई। वहीं बातचीत के दौरान उसने कहा था – ‘मैं गोली मार दूंगा, मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे’। मैंने वही बात दोहराई, और गलती से वो शब्द मेरे मुंह से निकल गए। अगर वो मेरे शब्द होते तो लोग मुझे वहीं पीट देते।” उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत वायरल किया गया है।

वहीं, सोमवार को श्री कृष्णा संस्थान में यादव समाज की एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें यह तय किया गया कि पुलिस द्वारा चौहान पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वे बहुत सामान्य और कमजोर हैं। समाज इससे संतुष्ट नहीं है। इसलिए 15 मई को चंदेरी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन का मकसद चौहान पर आईपीसी की सख्त धाराओं में केस दर्ज करवाना और न्यायिक कार्रवाई की मांग करना है।

Leave a Reply