ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल, देशभक्ति में सराबोर हुए शहर; 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल से लेकर संतों तक सभी में दिखा देशभक्ति का ज़ोर!

You are currently viewing ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल, देशभक्ति में सराबोर हुए शहर; 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल से लेकर संतों तक सभी में दिखा  देशभक्ति का ज़ोर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई एयर स्ट्राइक — ऑपरेशन सिंदूर — की सफलता के बाद पूरा मध्यप्रदेश गर्व और उत्साह में डूबा हुआ है। इस अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई ने न सिर्फ देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया, बल्कि आम नागरिकों के मन में भी देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों से लेकर गांवों तक में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं, तिरंगे लहरा रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं और भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज रहा है।

बता दें, 6 मई की रात 1:05 बजे भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार और 4 सहयोगी भी शामिल थे। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद किया गया।

इस बीच मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना गर्व प्रकट किया। सिंगरोली की रहने वाली प्रज्ञा, जिसने 500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रच दिया, ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से वीडियो कॉल पर बातचीत में कहा— “जो देश को खोखला कर रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है।” मंत्री ने प्रज्ञा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और देश की इस जागरूक युवा पीढ़ी पर गर्व जताया।

वहीं दूसरी ओर, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने भी भारत सरकार और सेना के इस साहसिक कदम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “अगर पहलगाम हमले के आतंकियों को समय रहते पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया होता, तो आज ये स्थिति नहीं होती।” उन्होंने पूरे देश को इस एकजुटता के लिए साधुवाद दिया।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने अनोखे तरीकों से इस सैन्य सफलता का स्वागत किया। भोपाल में शाहजहानाबाद के काली मंदिर में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी, भारत माता की जय के नारे लगाए और पुजारी विजय वाजपेयी ने मिठाइयाँ बाँटीं। इतवारा चौक पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने देशभक्ति के गीतों के साथ प्रदर्शन किया और लड्डू बाँटे। जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। निवाड़ी जिले के जेर गांव में महिलाओं ने सिया माता मंदिर पर दीप जलाकर सैनिकों की सुरक्षा की कामना की। उज्जैन में टॉवर चौक पर ABVP कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए आतिशबाजी की और भारत माता की आरती उतारी। इंदौर के रीगल चौराहे पर संतों ने शंखनाद कर पाकिस्तान के झंडे को जलाया, वहीं हंसदास मठ में विशेष हवन किया गया। ग्वालियर में भी एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि आतंक के खिलाफ इस निर्णायक कार्रवाई से पूरा देश गौरवान्वित है।

Leave a Reply