विराट कोहली के एक ‘लाइक’ से मचा सोशल मीडिया पर तूफान, अवनीत कौर को लेकर उठे सवाल; क्रिकेटर ने दी सफाई

You are currently viewing विराट कोहली के एक ‘लाइक’ से मचा सोशल मीडिया पर तूफान, अवनीत कौर को लेकर उठे सवाल; क्रिकेटर ने दी सफाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इन दिनों एक अनजाने इंस्टाग्राम ‘लाइक’ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, विराट ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक कर दिया था, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि विराट ने जल्दी ही वह लाइक हटा भी दिया, लेकिन तब तक उसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका था।

जैसे ही यह खबर फैली, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा – “कोहली साहब, ये क्या था?”, तो दूसरे ने चुटकी ली – “बेटा अकाय, पापा का फोन वापस कर दो।” वहीं कई फैंस यह जानने के लिए पेज पर टूट पड़े कि आखिर विराट ने क्या लाइक किया था।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अब विराट कोहली ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए सफाई दी है। उन्होंने लिखा:

“मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।”

विराट की इस सफाई के बाद मामला कुछ शांत तो हुआ है, लेकिन यह पूरा प्रकरण यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के हर कदम पर कितनी बारीकी से नज़र रखी जाती है।

अवनीत कौर और शुभमन गिल को लेकर भी चर्चा में

गौरतलब है कि अवनीत कौर हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी लिंकअप की खबरों में आई थीं। उन्होंने दुबई में एक क्रिकेट मैच की तस्वीरें शेयर की थीं, और शुभमन को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद उनके और शुभमन के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, कुछ फैंस का यह भी दावा है कि अवनीत असल में प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।

Leave a Reply