लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐतिहासिक फैसला: राजवाड़ा में पहली बार होगी कैबिनेट मीटिंग, 20 मई को इतिहास का साक्षी बनेगा इंदौर

You are currently viewing लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐतिहासिक फैसला: राजवाड़ा में पहली बार होगी कैबिनेट मीटिंग, 20 मई को इतिहास का साक्षी बनेगा इंदौर

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया: 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को गौरवपूर्ण तरीके से मनाने का ऐलान करते हुए कहा है कि इस पावन अवसर पर 20 मई को मंत्रि-परिषद की बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में आयोजित की जाएगी। यह पहला अवसर होगा जब किसी मंत्रि-परिषद की बैठक लोकमाता अहिल्याबाई की स्मृति में ऐसे ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह दिन विशेष इसलिए भी है क्योंकि यही अहिल्याबाई होल्कर की विवाह वर्षगांठ भी है। इस बैठक में होल्कर साम्राज्य के संस्थापक मल्हार राव होल्कर को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगली मंत्रि-परिषद बैठक में “जिला विकास सलाहकार समिति” के गठन का प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके माध्यम से देशभर में 1 लाख सक्रिय लोगों को विकास कार्यों में जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। इस समिति में प्रभारी मंत्री उपाध्यक्ष, साथ ही विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और 20 से अधिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनमें चिकित्सा, समाजसेवा, कृषि, उद्योग, डेयरी, इंजीनियरिंग जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस पहल से जिला स्तर पर “लोक सहभागिता आधारित विकास मॉडल” तैयार होगा, जो अमृत काल 2047 के संकल्प की दिशा में एक ठोस कदम होगा।

मुख्यमंत्री ने धार जिले में पीएम मित्रा पार्क की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए बताया कि 2,062 करोड़ रुपए की परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। राज्य सरकार को अब तक 10,000 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। धार का यह टेक्सटाइल पार्क क्षेत्रीय विकास को नई ऊंचाई देगा और करीब तीन लाख लोगों को रोजगार के अवसर देगा। इससे मालवा-निमाड़ अंचल में कपास उत्पादन को फिर से जीवंत करने में भी मदद मिलेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदसौर की उस दर्दनाक घटना का भी जिक्र किया जिसमें मनोहर सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना चार लोगों की जान बचाई, लेकिन इस दौरान उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को शासकीय नौकरी देने और मरणोपरांत सम्मानित करने की घोषणा की।  इसी के साथ मुख्यमंत्री ने गैस से संचालित वाहनों में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण विभाग को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इसके अलावा उन्होंने मंत्रि-परिषद को शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते की नई किस्त देने संबंधी जानकारी भी दी।

Leave a Reply