शनिवार को दोबारा यात्रियों के खुला ग्वालियर एयरपोर्ट, कड़ी सतर्कता के बीच दिल्ली के लिए फ्लाइट हुई रवाना: महू में सैनिक छावनी पर कड़ी नजर, घर-घर चल रहा सर्चिंग!

You are currently viewing शनिवार को दोबारा यात्रियों के खुला ग्वालियर एयरपोर्ट, कड़ी सतर्कता के बीच दिल्ली के लिए फ्लाइट हुई रवाना: महू में सैनिक छावनी पर कड़ी नजर, घर-घर चल रहा सर्चिंग!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस आक्रामक अंदाज़ में जवाबी कार्रवाई की, वह अब “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से इतिहास में दर्ज हो चुका है। इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद देशभर में एक ओर जहां सेना के शौर्य और पराक्रम का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर संभावित खतरों को देखते हुए कई इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

बता दें, इंदौर के महू सैन्य छावनी क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट घोषित कर रखा है। स्थानीय पुलिस के साथ सशस्त्र बलों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हैदराबादी बस्ती, बंदा बस्ती समेत कई क्षेत्रों में पुलिस ने घर-घर जाकर सर्चिंग की। शहर में 30 सशस्त्र जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल नहीं, बल्कि वास्तविक सतर्कता का हिस्सा है और सभी निर्देश युद्धकालीन स्तर पर दिए गए हैं।

वहीं, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (NCISM) और आयुष मंत्रालय ने देश के सभी आयुष कॉलेजों और ASUS संस्थानों को सातों दिन, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने का आदेश दिया है। सभी डॉक्टरों, स्टाफ, आपातकालीन सेवाओं, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर और मोबाइल यूनिट्स को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। यह आदेश देश में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। साथ ही रतलाम में कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में युद्ध जैसी स्थिति में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने की रणनीति पर चर्चा हुई और सभी विभागों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने मौजूदा हालातों को देखते हुए झारखंड के रांची-गुमला फोरलेन स्थित बाबा चरैया नाथ धाम में 13 से 17 मई तक प्रस्तावित श्री शिवपुराण कथा को रद्द कर दिया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाने की भावुक अपील की है। पं. मिश्रा ने कहा, “जब देश की सीमाएं जल रही हों, तो कथा स्थगित करना ही धर्म है।” वहीं,  खंडवा की विधायक कंचन तनवे ने शनिवार को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर तत्काल निष्कासित किया जाए। विधायक ने चेताया कि यदि ये लोग शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उधर, राजधानी भोपाल में भारतीय सेना की सफलता की खुशी में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने न्यू मार्केट में सिंदूर खेला का आयोजन किया। देश की बेटियों ने मां दुर्गा से सीमा पर तैनात जवानों की सलामती की दुआ मांगी। इस दौरान ‘जय हिंद’ और ‘भारतीय सेना अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट, जिसे ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद 6-7 मई से बंद कर दिया गया था, शनिवार को दोबारा यात्रियों के लिए खोल दिया गया। पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई, हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है और सिर्फ टिकट धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना के जवानों की सुरक्षा और विजय के लिए धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। देवास में पूर्व सैनिकों की संस्था “एक्स मैन वेलफेयर सोसायटी” के सदस्यों ने खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं गुना में जागरूक ग्रुप द्वारा हनुमान टेकरी मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाए और पाकिस्तान के खात्मे की कामना की।

Leave a Reply